निर्णायक आबादी के बावजूद राजनीतिक भागीदारी से वंचित हैं देवहर समाज : कुमार गौरव




देवहर जाति का एक भी व्यक्ति विधानसभा, लोकसभा या कोई भी सदन नहीं पहुंच

देवहर समाज को जल्द मिले ले एस सी का दर्जा

नवंबर में होगा पटना में महासम्मेलन

कई विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्र में देवहर समाज की आबादी निर्णायक भूमिका में है. इन क्षेत्रों में हम हर बार किसी न किसी दलीय प्रत्याशी को जिताते आए हैं. लेकिन हमारे समाज को खुद भागीदारी नहीं मिल पाती है. सर्फ चाहने से नहीं मिलेगी राजनीतिक भागीदारी एवं सरकार में हिस्सेदारी. देवहर जाति को वाजिब हक के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. ये बातें लहेरियासराय पोलो मैदान स्थित ऑडिटोरियम में देवहार समुदाय के सम्मेलन सह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सह देवहार समुदाय विकास समिति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुमार गौरव ने कही.

उन्होंने कहा कि समाज के अधिकांश लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है. वे सारंगी बजाकर और मांग कर खाते हैं. इसलिए हमें राजनीतिक हिस्सेदारी के साथ साथ अनुसूचित जाति का भी दर्जा चाहिए. देश की आजादी के बाद से ही समाज के लोग लगातार ठगे जा रहे हैं. आजतक हमारी राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं होने के कारण देवहर जाति का एक भी व्यक्ति विधानसभा, लोकसभा या कोई भी सदन नहीं पहुंच पाए हैं. जिससे हम अपनी बातों को नीति निर्धारकों तक नहीं पहुंचा पाते हैं. हमारी समुदाय के लोग जो भी अर्जित कर पाए हैं वो सिर्फ अपने बदौलत ही है. देवहार समुदाय के कुछ युवा अपने बदौलत सरकारी नौकरी तो हासिल कर लेते हैं मगर सामाजिक स्थिति दयनीय होने के कारण समाज के मुख्य धारा से अलग थलग रहने को मजबूर हैं.

कुमार गौरव ने आगे कहा कि दरभंगा का यह ऐतिहासिक सम्मेलन एक झांकी है पटना का सम्मेलन अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि नवंबर में देवहार समुदाय अपनी मांगों को लेकर पटना में सम्मेलन आयोजित कर अपनी बातों को मजबूती के साथ रखने का काम करेगा. उन्होंने देवहार समुदाय के लोगों को अपने अपने बच्चों को शिक्षित करने को कहा एवं शिक्षा में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया.

इससे पूर्व कृष्ण कुमार लाल देव की अध्यक्षता एवं गोपाल लाल देव व सत्यनारायण लाल देव के संचालन में लहेरियासराय ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन को दीप प्रज्वलित कर बतौर मुख्य अतिथि कुमार गौरब एवं अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के बाद देवहार समुदाय के सैकड़ों मेधावी छात्र एवं विभिन्न विभागों में पदस्थापित लोगों को उन्होंने सम्मानित कर हौसला अफजाई किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वे मेधावी लोगों का सम्मान करते हुए हमेशा उनके साथ रहेंगे. उन्होंने अपने जाति के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम तभी आगे बढ़ेंगे जब अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ेंगे. उन्होंने अपने समुदाय के लोगों को शिक्षित होने में आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान में उनका मदद लेने की अपील की.

मौके पर आयोजित सभा को कृष्ण कुमार लालदेव,गोपाल लाल देव,विनोद कुमार लाल,हरेराम लाल देव, जगदीश लाल देव,हेमेंद्र प्रसाद,महानंद कुमार देव,महेश लालदेव,प्रभास लाल देव,मनोज लालदेव,नवल किशोर देव,जवाहरलाल देव, चंद्रिका प्रसाद देव,सियाराम लालदेव,मिथिलेश लालदेव, सत्यनारायण लालदेव,दिलीप लालदेव,लाल किशोर लालदेव, संजय कुमार देव,रवि शंकर राय, मणिकांत लाल देव,अरविंद प्रसाद,सुरेश लालदेव,विजय कृष्ण देव,विद्यानंद देव,काली प्रसाद देव,बबलू लालदेव, परमानंद लाल देव,वीरेंद्र कुमार देव,स्वाती देव,रीमा कुमारी, ज्ञानमाला देवी,मीना देवी,नूनू लालदेव समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post