देशरत्न कांक्लेव में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की
गगनचुम्बी मूर्ति स्टैच्यू ऑफ विज्डम की माँग
संजय जायसवाल ने कहा, ‘भाजपा के सरकार में आते ही बनेगी मूर्ति’
पटना।। 4 दिसंबर यानी रविवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में मनीष सिन्हा, बिहार भाजपा एनआरबी सेल के को- कन्वीनर व इंडिया पॉज़िटिव संगठन के सचिव द्वारा DESH RATNA CONCLAVE का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूरे बिहार से हजारों लोग शामिल हुए, जिसमें सिवान, छपरा, वैशाली जिले समेत उत्तर बिहार से हजारों लोगों ने कार्यक्रम में पहुँचकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
वहीं, इस मौके पर कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार संजय मिश्रा, पंचायत वेब सिरीज फेम सहायक विकास का किरदार निभाने वाले चंदन राय ने अपने जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी सुनाई. लोक गायिका देवी ने अपने मधुर गीतों से समा बांधा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा एनआरबी सेल के को- कन्वीनर व इंडिया पॉज़िटिव संगठन के सचिव मनीष सिन्हा ने सीधे तौर पर कहा कि हम कई सालों से गगनचुंबी मूर्ति बनाने की मांग कर रहे हैं. सरदार पटेल की मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी जिस प्रकार से गुजरात में बनी है, उसी तर्ज पर बिहार में राजेंद्र प्रसाद की गगनचुंबि मूर्ति स्टैचू आफ विज्डम हमारे राज्य में बने, ये हमारी मांग है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग को पूरा करने में अक्षम हैं तो हमें राज्य में जमीन दें हम बिहार की जनता के साथ मिलकर हर घर से लोहा इकठ्ठा कर गगनचुंबि मूर्ति स्टैचू आफ विज्डम बनाएंगे.
कार्यक्रम में बीजेपी बिहार अध्यक्ष संजय जयसवाल , विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री मंगल पांडे, विधायक संजीव चौरसिया और पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल ने भी संबोधन किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय जयसवाल ने कहा कि, डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार के गांधी हैं. जितना बड़ा योगदान संविधान और देश निर्माण में राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उन्होंने किया वो अविस्मरणीय और अद्भुत है. वहीं संजय जायसवाल ने कहा मनीष सिन्हा जी की माँग का मैं पूर्ण समर्थन करता हूँ , और वायदा करता हूँ कि जैसे भाजपा सरकार बिहार में बनेगी हम बिहार में सरदार पटेल जितनी बड़ी मूर्ति बनाएँगे .
इस मौके पर मंगल पांडे ने देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए उन्होंने पूरा भाषण भोजपुरी में दिया और उन्होंने भी मूर्ति का समर्थन किया.
वहीं, कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार संजय मिश्रा ने अपनी बात रखी और डॉ राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी बिहार का हूं. राज्य के इतने बड़े-बड़े नेताओं का नाम सुनता हूं, लेकिन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का नाम लोगों ने क्यों इस तरह भुला दिया यह सोचकर मैं अचंभित रहता हूं लेकिन मनीष सिन्हा जी ने यह बीड़ा उठाया है जिसका मैं समर्थन करता हूं.
वहीं मंच पर पंचायत वेब सीरीज के प्रसिद्ध कलाकार चंदन रॉय ने युवाओं का भरपूर मनोरंजन किया और अपनी बॉलीवुड की संघर्ष की यात्रा को साझा किया. वही कार्यक्रम में लोक गायिका देवी ने अपनी गायकी का जलवा बिखेरा.
pncb