झारखंड के दूसरे एयरपोर्ट देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी
संभावना है कि 10 जुलाई को श्रावणी मेले के उद्घाटन के दिन ही इसका उद्घाटन होगा. इसके लिए इंडिगो ने कोलकाता से देवघर तक उड़ान भर कर सफल ट्रायल पूरा कर लिया है. शुरू में इस एयरपोर्ट से कोलकाता, दिल्ली और मुंबई की फ्ताइट चलेंगी. बाद में यहां से रांची, पटना, वाराणसी और दरभंगा की फ्लाइट शुरू करने की भी योजना है. इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से मिथिला के लोगों को बहुत फायदा होग.
मिथिला का बाबा नगरी देवघर से बहुत पुराना नाता है ऐसा माना जाता है कि भगवान शंकर की ससुराल मिथिला में ही थी. मिथिला से हर साल कई मौकों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा नगरी देवघर जाते हैं. इससे उनको बहुत सुविधा हो जाएगी. अब लोगों को बेसब्री से इंतजार है नागरिक उड्डयन मंत्रालय की आधिकारिक घोषणा का. देखिए पूरी रिपोर्ट संवाद मिथिला के इस खास वीडियो में.
pncb