पैरालम्पिक खेलों में भारत की दीपा मलिक ने रचा इतिहास

By pnc Sep 13, 2016

गोला फेंक एफ-53 स्पर्धा के फाइनल में सिल्वर  मेडल 

ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे पैरालम्पिक खेलों में भारत की दीपा मलिक ने इतिहास बनाया है . दीपा ने सोमवार को गोला फेंक एफ53 स्पर्धा के फाइनल में सिल्वर  पदक अपने नाम किया है. दीपा ने यहां 4.61 मीटर की दूरी तय कर सिल्वर  पदक पर कब्जा जमाया. यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.दीपा दो बच्चों की माँ है .वे  30 वर्ष की आयु में लकवा की शिकार हो गई थी . दीपा ने अब तक 68 गोल्ड मेडल जीते हैं दीपा के सिल्वर  पदक जीतने परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.




deepa-malik-m1-580x395 l_deepa-malik-1473698935

By pnc

Related Post