नवादा में एक ही परिवार के छह लोगों ने खाया जहर
कर्ज चुकाने को लेकर बना रहे थे दबाव
दो लोगों की मौके पर ही मौत जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा
मृतकों में केदारनाथ गुप्ता, उसकी पत्नी अनिता देवी, दो बेटी शबनम कुमारी- गुड़िया कुमारी और एक बेटा प्रिंस कुमार शामिल
बिहार में कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार ने अपने पूरे परिवार के साथ जहर खा कर अपनी जिन्दगी समाप्त कर ली . यह घटना नवादा जिले की बताई जारही है. जहर खाने से मौत पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवती गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. रिश्तेदार और स्थानीय लोग बता रहे हैं कि परिवार कर्ज में डूबा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि कर्ज वसूली की प्रताड़ना से तंग आकर पूरे परिवार ने ऐसा कदम उठाया है. यह घटना शहर के आदर्शनगर मोहल्ले की है. नवादा जिले के आदर्श सोसाइटी के पास जाकर किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार के 6 सदस्यों ने जहर खा लिया है. इससे 5 लोगों की मौत हो गई और एक का जिला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि केदारलाल विजय बार में फल की दुकान चलाते थे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक रजौली के केदारनाथ गुप्ता नवादा शहर के न्यू एरिया में किराए के मकान में रहता था और यहीं पर कारोबार करता था. उसने किसी से कर्ज लिया था, जिसको चुकाने का उस पर दबाव था. शायद इसी वजह से परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया. हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने किराए के मकान में जहर ना खाकर नवादा शहर से दूर आदर्श सिटी के पास मजार के पास जाकर जहर खाया.
जहर खाने से परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जबकि एक घायल का नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है. मृतकों में गृह स्वामी केदारनाथ गुप्ता, उसकी पत्नी अनिता देवी, दो बेटी शबनम कुमारी- गुड़िया कुमारी और एक बेटा प्रिंस कुमार शामिल है.
PNCDESK