डीलर्स ने दरभंगा में फूंका प्रधान सचिव का पुतला

By pnc Jan 9, 2023 #darbhanga #dealers protest #PATNA




पटना में मंगलवार को करेंगे प्रदर्शन

भुलावे में नहीं आने का दुहराया संकल्प

होगी आर पार की लड़ाई

बिहार के डीलर्स ने मंगलवार को पटना में होने वाले प्रदर्शन के लिए कमर कस ली है. आठ सूत्री मांग के अमल पर जोर देने के लिए वे विधानसभा का घेराव करेंगे. पटना कूच से पहले सोमवार को दरभंगा के डीलर्स ने प्रधान सचिव विनय कुमार का पुतला दहन किया.

फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में संयुक्त मोर्चा ने दरभंगा सदर में ये आयोजन किया. एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोदानंद झा की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार का पुतला दहन किया गया. डीलर्स को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामचरण यादव ने कहा कि मांगों को पूरा करने के लिए करो या मरो की नौबत आ गई है. 7 साल पहले 8 सूत्री मांग पत्र राज्य सरकार को दिया लेकिन उस पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है.

 0 जनवरी का पटना में प्रदर्शन अहम है. बिहार में डीलर्स के चार गुट हैं. इस लड़ाई में चारो गुट एक हो गए हैं. 10 जनवरी को संयुक्त रूप से पटना में प्रदर्शन होगा. सीएम से वार्ता में मांगें मानी गई तो ठीक नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. रामचरण यादव ने सवाल उठाया कि वन नेशन, वन राशन.. तो फिर वन कमीशन/मानदेय क्यों नहीं? राज्य सरकार ने 10 लाख नौकरी का वायदा किया है. राज्य के 55 हजार डीलर से ही शुरू हो ये वायदा.डीलर संतोष मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार.. इनकी अतिआवश्यक कल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्य समूह तक पहुंचाने के तंत्र डीलर्स ही हैं. ऐसे तंत्र की अवहेलना कोई भी सरकार कैसे कर सकती है ? प्रधान सचिव के फरमान से राज्य के डीलर्स नाखुश हैं.

कोरोना काल में जी जान जोखिम में डालकर डीलर्स ने सरकार और जनता का सहयोग किया. उसका विशेष कमीशन अब तक नहीं मिला. बकाया भुगतान जल्द हो.एजाज़ सादिक ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत मिलने वाला कमीशन बेहद कम होगा. कम मार्जिन मनी के आसरे परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा. राज्य सरकार 30 हजार रुपए का मानदेय डीलर्स को दे. आपको बता दें कि दरभंगा में 1830 डीलर हैं. एक जनवरी से वे हड़ताल पर हैं. जिस कारण उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है.

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post