स्पोर्ट्स डे पर बच्चों ने दिखाए खेल के हुनर

By Amit Verma Feb 23, 2017

दरभंगा के नागेन्द्र झा स्टेडियम में बुधवार को दरभंगा सेन्ट्रल स्कूल के वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्थानीय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में स्कूल के संस्कार, संस्कृति, विरासत और समृद्धि हाउस के बच्चों ने बढ़-चढकर भाग लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ मुनीश्वर यादव ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया.




क्रिकेट में विरासत को 32 रन से हराकर संस्कृति हाउस ने जीत हासिल की. इसके अलावा म्यूजिकल चेयर, 100 मीटर दौड़, स्पून एंड मार्बल, शॉट पुट थ्रो, स्लो साइकिल रेस, जलेबी रेस, फ्रॉग रेस, नीडल और थ्रेड रेस के साथ कई अन्य खेलों का आयोजन हुआ और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.

        

खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं. इससे हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है. हार और जीत से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन रुपी मार्ग को प्रशस्त करते हैं- ए के कश्यप, प्राचार्य, दरभंगा सेन्ट्रल स्कूल

Related Post