झंडोत्तोलन के साथ विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
आरा, 28 जनवरी. B S DAV स्कूल, आरा में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्राचार्या मंजुला गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने 69वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बच्चों के स्वतंत्र व अनुशासित व्यक्तित्व के विकास की कामना की. परिसर में उपस्थित परिजनों का अभिवादन करते हुए उन्होंने कहा कि अभिभावको की उपस्थिति प्रमाणित करती है कि बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने के लिए आप कृतसंकल्प हैं, और इस महती उद्देश्य में विद्यालय सदैव सहयोगी बना रहेगा.इस अवसरर विद्यालय के कक्षा छठी एवं सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा ‘विज्ञान प्रदर्शनी’ का सफल आयोजन किया गया. लगभग 60 मॉडल प्रस्तुत किए गए. इसमें हाइड्रोलिक एलिवेटर,सोलर कुकर,वाटर हिटर, रूम हिटर, वाटर फिल्टर,स्मार्ट सीटी,वैक्यूम क्लीनर, प्रोजेक्टर, इलेक्ट्रिक मैगनेट,इलेक्ट्रिक हिटर ,रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉलकेनो,ब्लोअर,जी.के.क्वीज आदि की प्रस्तुति अभिभावकों को आकर्षित कर रही थी. इस प्रदर्शनी में बच्चों की छुपी हुई मेधा सामने दिख रही थी.
झंडोत्तोलन के ठीक बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. कई बच्चों ने अंग्रेजी, हिन्दी व संस्कृत में अपना वक्तव्य दिया. बच्चों ने कई देशभक्ति गीतों पर सामूहिक भाव नृत्य भी प्रस्तुत किए जिसमें LKG के बच्चों ने सबका मन मोह लिया. सभी शिक्षक और कर्मियों ने मिलकर इस उत्सव को सफल बनाया.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट