बहुरेंगे दरभंगा सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल के दिन




दस दिनों में उद्घाटन के संकेत

स्वास्थ्य सचिव का दरभंगा दौरा, किया हॉस्पिटल का मुआयना की जा रही जरूरी पैरामेडिक्स की व्यवस्था

संजय मिश्र.दरभंगा

डीएमसीएच परिसर में बन कर तैयार सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल सालों से ऑपरेशनल होने के इंतजार में है. इस पर राजनीतिक साया ऐसा रहा है कि उद्घाटन का फीता कटते कटते रह जाता है. जुम्मे के दिन (9-2-2024) बिहार के स्वास्थ्य सचिव दरभंगा पधारे तो जरूरतमंद मरीजों में भरोसा जगा कि इस अस्पताल के दिन बहुरेंगे. यहां चहल पहल होगी.

स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह ने अस्पताल भवन का मुआयना किया .. उपलब्ध सरंजाम देखे और जाते जाते कह गए कि दस दिनों के भीतर उद्घाटन हो जाएगा. पत्रकारों को उन्होंने बताया कि फिलहाल कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और ऑनकोलॉजी विभाग चालू किए जायेंगे. यहां आठ विभाग रहेंगे. बाकि विभाग में इलाज की सुविधा भी धीरे धीरे मरीजों को मिलने लगेंगी. उन्होंने कहा कि जरूरी पैरामेडिक्स की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही. उन्होंने कहा कि ऐसे रोगी जिन्हें अत्यधिक विशेषज्ञता वाले इलाज की जरूरत है वे यहां शिफ्ट किए जायेंगे. संजय सिंह ने कहा कि तत्काल डीएमसीएच के काबिल डॉक्टर्स ही जिम्मेदारी संभालेंगे जब तक कि सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल के लिए नियुक्त विशेषज्ञ डॉक्टर्स आ कर मोर्चा संभाल नहीं लेते.

यानि सरकार हड़बड़ी में है. बिहार में एम्स को लेकर राजनीति होती रही है. साथ लगे सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल पर भी सियासत का साया पड़ा. स्थानीय सांसद इन दोनों अस्पतालों के मुद्दों पर बिहार सरकार के रवैए के खिलाफ मुखर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत डीएमसीएच परिसर में 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है. आरोप लगते रहे कि इस अस्पताल भवन में पानी और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराए जाने के कारण ये चालू नहीं हो पाया. ये व्यवस्था राज्य सरकार के जिम्मे है. ये भी कहा गया कि इलाज के लिए स्थापित महंगे उपकरण जंग खा रहे. इस पर स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह ने कहा कि होप फॉर द बेस्ट .. इंतजार का फल मीठा होता है.

By pnc

Related Post