चौकीदार हत्याकांड में दरभंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता




प्रमुख दो आरोपी गिरफ्तार,  पिस्टल बरामद

अन्य कांडों में भी है संलिप्तता

दरभंगा पुलिस ने दावा किया कि कमतौल निवासी रिटायर चौकीदार प्रमोद पासवान की गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसपी अवकाश कुमार ने अपने दफ्तर में प्रेस मीट कर हत्या में संलिप्त दो प्रमुख आरोपियों की परेड कराई और कहा कि इन दोनों की गिरफ्तारी से कांड का उद्भेदन हो गया है.एसएसपी ने कहा कि 21-22 जनवरी 2023 की रात हुई उस वारदात में तो गिरफ्तार किए गए राकेश कामत उर्फ राजा कामत और सलमान उर्फ अमित कुमार यादव  का हाथ है ही साथ ही 21 जनवरी को सदर (मब्बी) थाना कांड संख्या 46/23 में भी इन ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

एसएसपी ने कहा कि 2 मार्च 2023 को ये दोनों किसी अपराध को अंजाम देने कार से जाले से भरवाड़ा की ओर जा रहे थे. सटीक सूचना पर पुलिस रतनपुर-सनहपुर मोड़ के पास चौकस थी. दोनों आरोपी कार से निकल कर भागने लगे. पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. कार की तलाशी में लोडेड 32 बोर पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया.प्रेस मीट में बताया गया कि इसके अलावा एक लाख 18 हजार से अधिक रुपए भी बरामद हुए. असल में कमतौल थाना में  चौकीदार हत्या कांड के सिलसिले में दर्ज कांड संख्या 14/23 को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया. एसएसपी के निर्देशन में एस आई टी बनाई गई. प्रेस मीट में बताया गया कि एस आई टी में एसएसपी के अलावा सिटी एसपी, डीएसपी सदर, कमतौल थाना के एसएचओ और टेक्निकल सेल के नेपाली कुमार शामिल थे. टीम को सिपाही रामबाबू, धनंजय कुमार, राजीव कुमार एवं मुकेश कुमार ने अहम सहयोग दिया. बताया गया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक अतीत है.

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post