मिथिलांचल की पहचान दरभंगा चार दिन की बारिश के बाद पूरी तरह झील में तब्दील हो गया है. इसके साथ ही यहां नगर निगम की कार्यशैली की पोल भी खुल गई है. शहर में शायद ही कोई इलाका हो जो डूबने से बचा है. ज्यादातर इलाकों में घुटने भर से ज्यादा पानी लगा है. इससे लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है.
लहेरियासराय, टावर चौक से लेकर DMCH, सुभाष चौक, राज कैंपस तक बारिश के पानी में डूबा है. हर तरफ नाले का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे बीमारी फैलने की आशंका भी गहरा गई है.
लोगों के लिए सब्जी, दूध से लेकर खाने-पीने के सामान की भी कमी होने की आशंका है. क्योंकि जबरदस्त बारिश और जलजमाव के कारण ज्यादातर दुकानें बंद पड़ी हैं.
भारी बारिश के कारण बच्चों के स्कूल भी बंद कर दिए गये हैं. ना सिर्फ पढ़ाई बल्कि मरीजों के इलाज भी मुश्किल से हो रहा है क्योंकि डीएमसीएच में भी पानी भरा है. अस्पताल रोड भी पूरी तरह डूबा है. इसके अलावा कलेक्ट्रेट, एसएसपी ऑफिस और अन्य ऑफिस भी पानी से डूबे हुए हैं.