तीन तलाक और बूचड़खाने पर योगी ने किया नीतीश को चैलेंज
दरभंगा से योगी ने किया नीतीश को चैलेंज
‘राम के धाम से मां जानकी की धरती पर आया हूं’
दरभंगा के राज मैदान में गुरुवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि जबतक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनती, वे चैन से नहीं बैठेंगे. वर्ष 2020 तक वे बिहार के हर जिले का दौरा करेंगे. इससे पहले मंच पर CM योगी के आते ही बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
बीजेपी नेताओं ने यूपी सीएम को मिथिला का पाग, शॉल और मखाना भेंट किया. योगी के मंच पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार और स्थानीय बीजेपी विधायक संजय सरावगी मौजूद थे.
भारत माता, गौमाता व गंगा मैया की जय के साथ भाषण शुरू करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि वे राम के धाम से जानकी की धरती पर आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर मैं आज बिहार की धरती पर आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. योगी ने केन्द्र सरकार के तीन साल के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज सभी लोगों के बैंक खाते खुल गये हैं. बेटियों को सम्मान मिले, इसलिए पीएम मोदी ने सुकन्या योजना लागू किया है. केेंद्र सरकार जनता के हित के लिए कई तरह की योजनायें चला रही है लेकिन जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां ये लागू नहीं हुआ है.
सीएम योगी ने बिहार की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘नीतीश-लालू की है बेमेल जोड़ी, नहीं चलेगी ज्यादा’. इसी बेमेल जोड़ी के कारण यहां विकास नहीं हो रहा है. सीएम योगी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि पूरे देश में आधी आबादी को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठ रही है. लेकिन नीतीश ने आजतक तीन तलाक पर आवाज नहीं उठाई.
योगी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में मुस्लिम भी खुश हैं. वे कहते हैं कि जब से भाजपा सरकार आयी है, हमारी बेटी खुश है. अब वह आराम से कॉलेज और स्कूल आती जाती है. उसे किसी तरह का डर नहीं है. भाजपा सरकार में जाति, मजहब और धर्म से उठकर काम किया जा रहा है. यूपी में हमने यह साबित कर दिया कि यदि किसी ने कानून के साथ खिलवाड़ किया तो उसे किसी हालत में बख्शा नहीं जा रहा है. आम जनता के हितों का ख्याल रखा जा रहा है. यूपी में सरकार बनने पर हमने जाति व धर्म नहीं, संविधान को देखा.