अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में दरभंगा जंक्शन शामिल




340 करोड़ रुपए की है लागत

6 मंजिला सिटी सेंटर के रूप में विकसित होगा दरभंगा रेलवे स्टेशन

पीएम ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास

इंडिया के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य एक साथ प्रारंभ

2584 करोड़ की लागत से बिहार के 49 रेलवे स्टेशन का होगा विकास

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना लॉन्च

पीएम ने कहा नॉर्थ ईस्ट में रेल नेटवर्क पर खास ध्यान

संजय मिश्र,दरभंगा

रविवार 6 अगस्त 2023. दरभंगा के नागरिकों में खासा उत्साह. अमृत भारत रेलवे स्टेशन की सूची में दरभंगा जंक्शन शामिल हुआ है. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसके कायाकल्प का शिलान्यास किया. इसके साथ ही वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना लॉन्च हो गई. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित कार्यक्रम में उत्सवी भाव भंगिमा हिलोरें मारती रही. नागरिकों को भरोसा हो गया कि उन्हें विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन मिलने जा रहा है.

दरभंगा से 20 किलोमीटर दूर स्थित सकरी रेलवे स्टेशन भी इस योजना में शामिल किया गया है. दरभंगा रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित बड़े जनसमूह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे, जिसमें पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य प्रारंभ हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस पुनर्विकास कार्य पर भारत सरकार लगभग पच्चीस हजार करोड़ रुपया खर्च करेगी. इन सभी स्टेशनों की आधुनिक संरचना होगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेल का लक्ष्य है कि रेलवे की यात्रा हर नागरिक के लिए सुलभ भी हो और सुखद भी. ट्रेन से लेकर स्टेशन तक यात्रियों को एक बेहतर और उम्दा सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.

पीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार नॉर्थ ईस्ट में रेलवे के विस्तार को बढ़ावा दे रही है. जल्द ही पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानी रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि नागालैंड में एक सौ वर्षों बाद दूसरा रेलवे स्टेशन बनाया गया है. बीते 9 वर्षों में 2200 किलोमीटर डेडीकेट फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन का निर्माण किया जा चुका है. यह बदलते भारत की तस्वीर है.

भारत को लेकर दुनिया का रवैया बदला है. इसकी दो मुख्य वजह है. पहला भारत के लोगों ने तीन दशक बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है और दूसरा पूर्ण बहुमत की सरकार ने उसी स्पष्टता के साथ बड़े-बड़े निर्णय लिए और चुनौतियों के स्थाई समाधान के काम किए.

दरभंगा जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेल संबंधी स्थायी समिति एवं रेल मंत्रालय के परामर्शदात्री समिति के सदस्य तथा स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर शरीक हुए. कार्यक्रम के दौरान रेलवे अधिकारियों ने उपस्थित अथितियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग व चादर देकर सम्मानित किया. वहीं स्कूली बच्चों ने कई देशभक्ति गीत की मोहक प्रस्तुति दी.

जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा एवं सकरी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय एवं आधुनिक रेलवे स्टेशन के रूप में पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज 2584 करोड़ की लागत से बिहार के 49 स्टेशन वहीं 25 हजार करोड़ की लागत से देशभर में 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का ऐतिहासिक शिलान्यास पीएम के कर कमलों से हुआ है.

सांसद ने कहा कि 340 करोड़ रुपया से दरभंगा रेलवे स्टेशन अब 6 मंजिला सिटी सेंटर के रूप में बदल जाएगा. इस अत्यानुधिक 6 मंजिला स्टेशन पर सभी आधुनिक यात्री सुविधा मौजूद रहेगी. इस पुनर्विकास कार्य में स्थानीय संस्कृति एवं विरासत को ध्यान में रखा जाएगा. इस पुनर्विकास कार्य में हाई लेवल प्लेटफार्म, पीपी शेल्टर, स्टेशन भवन, स्टेशन पहुंच मार्ग , सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल , टिकट काउंटर, एफओबी, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर , मुफ्त वाईफाई , प्लेटफार्म पेयजल , रिटायरिंग रूम, रेस्ट हाउस, क्लॉक रूम, बीआईपी लाउंज, जीआरपी एवं आरपीएफ ऑफिस, मीटिंग रूम, लाइब्रेरी, बेड लाउंज, दुकान, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, ब्रिज ट्रेन डिस्पले बोर्ड, मल्टीलेवल पार्किंग सहित कई अन्य चीजों का निर्माण किया जाएगा. वहीं स्टेशन के बाहर ट्रैफिक की स्मार्ट व्यवस्था भी की जाएगी किया. इसके अलावा शहर के दोनों तरफ प्रवेश एवं निकास द्वार, अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं, यात्री आवागमन के लिए सुगम व्यवस्था, यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर तरीके से डिजाइन किए गए साइनेज बोर्ड , स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. सांसद ने कहा कि स्टेशन पुनर्विकास के साथ म्यूजियम गुमती पर आरओबी का निर्माण भी किया जाएगा. वहीं 19 करोड़ की लागत से सकरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा.

पूर्व मंत्री एवं जाले विधायक जीवेश कुमार दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित करने के लिए नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र की सरकार में अत्याधुनिक रेल सुविधाओं को महानगर तक सीमित रखा जाता था, परंतु नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधा देश के कोने कोने तक पहुंचाया जा रहा है. अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव ने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन का विश्वस्तरीय बनना यहां के लोगों के लिए गौरव की बात है. हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का सौगात दरभंगा वासियों को दिया है वो ऐतिहासिक है. विधान पार्षद हरि सहनी ने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के सिटी सेंटर के तौर पर विकसित होने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी साथ-साथ दरभंगा के विकास को भी गति मिलेगी. उन्होंने इस कार्य में योगदान के लिए स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर को धन्यवाद दिया. बीजेपी जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का एक एक वक्तव्य कार्यकर्ता में ऊर्जा का संचार करता है.

By pnc

Related Post