दरभंगा में जन सुराज की बैठक में जिला समिति का गठन, संख्या बल के अनुरूप मिलेगा प्रतिनिधित्व

By dnv md Aug 12, 2024 #Jansuraj #RK Mishra

महत्वाकांक्षा की रगड़ा रगड़ी के बीच जिला कार्यवाहक समिति गठित

गांधी जयंती पर राजनीतिक दल बनेगा जन सुराज




संजय मिश्र, दरभंगा ।। आर के मिश्र के साहचर्य में 501 कर्मठ सदस्यों के बूते जन सुराज ने दरभंगा में दस्तक दे दी है. दरभंगा के आकाशवाणी रोड के एक होटल में रविवार को इनकी बैठक हुई. इस संगठन घोषणा कार्यक्रम में अभियान के प्रति अनुराग दिखाने वालों की गहमागहमी का आलम ये रहा कि जगह छोटी पड़ गई. विभिन्न रंगत के दलों, संगठनों और सार्वजनिक फ्रंट के सदस्य के चौंकने की बारी आती रही. एक दूसरे की मौजूदगी देख भीनी मुस्कान बिखेरने के अलावा कोई चारा नहीं.

प्रशांत किशोर का सेनानी बनने की उत्कंठा के बीच उम्मीद का ज्वार ऐसा फूटता कि कई दफा संगठन घोषणा कार्यक्रम शोरशराबे की भेंट चढ़ जाता. हलचल हंगामे में तब्दील हो जाया करती. साफ झलकता कि महत्वाकांक्षा की रगड़ा रगड़ी कितनी तीखी है. तीन दशक की एक लय पकड़ चुकी बिहार की राजनीतिक फिजा के सामने एक विकल्प नमस्ते कह रहा. आम लोगों में स्वीकार्यता की आस लिए जंबो बैठक में जिला कार्यवाहक समिति गठित होने की घोषणा कर दी गई.

दरभंगा के इस कार्यक्रम में सचेत सियासी ऑप्टिक्स के दर्शन हुए. जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति एवं पदाधिकारियों की घोषणा हुई, बिल्टू सहनी जिलाध्यक्ष तो सुशील मिश्र संगठन महासचिव बनाए गए. आरती देवी को महिला अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान रामबालक पासवान, ओम प्रकाश यादव, संजय गौतम, डॉ अवधेश कुमार यादव और आर. के. मिश्र ने कार्यक्रम के बीच ही प्रेस मीट कर नव निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची जारी की. पलायन की वीभत्स समस्या के पत्रकारों के सवाल पर वे फंसते दिखे.

कहा गया कि जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर करीब 2 साल से बिहार के विभिन्न जिलों में पदयात्रा कर रहे हैं. पश्चिम चंपारण से शुरू होकर करीब 2 साल बाद यह पदयात्रा सुपौल पहुंचने वाली है. अब तक जिन ज़िलों में पदयात्रा हो चुकी है उन जिलों में संगठन विस्तार तेजी से किया जा रहा है. उसी क्रम में रविवार को दरभंगा में जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति एवं पदाधिकारियों की घोषणा की गई है.

इस दौरान घोषणा समिति के अध्यक्ष आर. के. मिश्र ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की परिकल्पना है कि बिहार के सभी वर्ग के लोगों को उनकी संख्या बल के आधार पर सामान भागीदारी मिले. उनकी इस परिकल्पना को लेकर सुराज सेनानी प्रतिबद्ध हैं. उनकी इस परिकल्पना को अब जमीन पर उतारा जा रहा है. इसी साल 02 अक्टूबर 2024 को एक करोड़ संस्थापक सदस्यों के साथ जन सुराज सबसे मजबूत राजनीतिक दल बन जाएगा.

जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी ओढ़ने के बाद बिल्टू सहनी ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर समुचित विकास करना लक्ष्य रहेगा. अभियान संयोजक धर्मेंद्र कुमार झा ने बस इतना कहा .. दरभंगा की तरफ से जन सुराज को नमस्ते.

जिला पदाधिकारियों में स्थान पाने वाले सदस्य –

घोषणा समिति के सदस्य रामबालक पासवान, ओम प्रकाश यादव, संजय गौतम, डॉ अवधेश कुमार यादव और आर. के. मिश्रा ने उक्त नामों को मंच से सार्वजनिक किया. चुने गए पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष बिल्टू सहनी, जिला महासचिव सुशील मिश्र, अभियान संयोजक धर्मेंद्र कुमार झा, महिला अध्यक्ष आरती देवी, युवा अध्यक्ष मुमताज अंसारी ‘चांद बाबू’ और किसान अध्यक्ष दिनेश भगत चुने गए. इस अवसर पर जन सुराज विचार मंच के जिला प्रभारी संजय राय ने कहा कि समिति ने जन सुराज की आगामी रणनीति पर चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए कार्यक्रमों की रूपरेखा का खाका तय किया.

By dnv md

Related Post