दरभंगा में स्कूलों को नया दिशानिर्देश जारी

By dnv md Jul 28, 2019

दरभंगा में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अनिश्चित काल के लिए सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नया आदेश जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के मुताबिक दरभंगा के बाढ़ से प्रभावित प्रखंड दरभंगा सदर, केवटी, सिंहवाड़ा, जाले, हनुमान नगर, किरतपुर, घनश्यामपुर, तारडीह, हायाघाट, गौड़ा बौराम, कुशेश्वर स्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, मनीगाछी, अलीनगर और बिरौल के ग्रामीण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और बहादुरपुर के बाढ़ प्रभावित पंचायत को छोड़कर दरभंगा के सभी तरह के स्कूल पहले की भांति अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगे.

यानी सोमवार से दरभंगा के सभी स्कूल खुल जाएंगे. सिर्फ उन इलाकों को छोड़कर जिनका जिक्र इस आदेश में किया गया है. आदेश के मुताबिक बाढ़ प्रभावित प्रखंड के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अंचलाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर उनके निर्देश के अनुसार ही बाढ़ राहत का कार्य करेंगे.




By dnv md

Related Post