2 महीने के लिए नगर निगम ने चुन लिया अपना नया मेयर और उप मेयर

By dnv md Jan 12, 2022
मुन्नी देवी को मिला सर्टिफिकेट

दरभंगा में आखिरकार आज वोटिंग में नए मेयर और उप मेयर का चुनाव हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल समर्थित मुन्नी देवी दरभंगा की नई मेयर बन गई हैं जबकि भरत कुमार साहनी उप मेयर चुने गए हैं.

मुन्नी देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी पूजा मंडल को 4 मतों से पराजित किया. वार्ड 38 की पार्षद मुन्नी देवी राजद समर्थित उम्मीदवार हैं. मतदान में मुन्नी देवी को 21 मत तथा वार्ड 5 की पार्षद पूजा मंडल को 17 मत मिले हैं. दरभंगा नगर निगम के नये उप मेयर भरत कुमार सहनी ने निकटतम प्रतिद्वंदी जीतन खातून को 21 मतों से पराजित किया. नये उप मेयर, वार्ड 37 पार्षद भरत कुमार सहनी को 29 मत तथा जीनत प्रवीण को 8 मत मिले हैं. भरत कुमार सहनी भाजपा समर्थित उम्मीदवार हैं. भाजपा विधायक संजय सरावगी ने भरत सहनी को बधाई दी है.




एमएलए संजय सरावगी ने दी बधाई

यहां यह बताना जरूरी है कि अगले 2 महीने में बिहार के नगर निकायों के चुनाव होने वाले हैं. इस बार मेयर और उप मेयर का चुनाव भी सीधे जनता करेगी.

# #

# #

pncb

By dnv md

Related Post