डांस कर के अंग्रेजी पढ़ाने वाले टीचर से मिलिए

By pnc Jan 14, 2017

“वी डोन्ट, वी डोन्ट राइट अ लेटर… दे डोन्ट, दे डोन्ट राइट अ लेटर…” पूरी क्लास उसके पीछे दुहराती है, और फिर आगे वह गाता है, “ही डज़ नॉट राइट अ लेटर… शी डज़ नॉट राइट अ लेटर…” क्लास में बैठे छात्र भी इस वाक्य को गाकर दुहराते हैं और इसी प्रकार छात्र अंग्रेजी सीखते है .इस टीचर का मानना है कि अगर किसी चीज को गा कर सिखाया जाए तो बच्चों को जल्दी याद हो जाता है . ये टीचर बच्चों को पूरा ग्रामर गा कर ही याद करा देते है ,
हां, क्लास के बच्चे डान्स स्टेप नहीं करते  है…छात्रों को अपने कुर्सियों पर बैठ कर डांस नहीं सिर्फ गाना होता है. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर लोग  भी इस अध्यापक के अनूठे तरीके को पसंद कर रहे हैंअब आप खुद भी देखिए यह अनूठा अध्यापक, और अंग्रेज़ी व्याकरण पढ़ाने का उसका अनूठा तरीका…




 

By pnc

Related Post