दानापुर रेलवे कंट्रोल सर्वर रूम में लगी आग

दानापुर रेलवे कंट्रोल सर्वर रूम में लगी आग

तीन घंटे बाद आग पर पाया गया काबू




आग लगने से गाड़ियों का परिचालन हो रहा मैनुअल

खगौल / फुलवारी| दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित डीआरएम  कार्यालय के कंट्रोल रूम के सर्वर रूम में संध्या करीब सात बजे आग लगने से अफरातफरी मच गयी | आग लगने से गाड़ियों के परिचालन सम्बन्धी जानकारी मिलना बंद हो गया है | गाड़ियों का परिचालन मैनुअल हो रहा है | इस की जैसे ही आला अधिकारीयों को मिली , मंडल के एडीआरएम ( परिचालन ) अरविन्द रजक और अतुल प्रियदर्शी सहित शाखा के वरीय रेलवे अधिकारी भागे-भागे कंट्रोल रूम में पहुंचे | इस घटना की सूचना सब से पहले रेलवे कंट्रोल को दिया गया | फिर कंट्रोल से दानापुर केंट स्थित फायर ब्रिगेड को दी गयी | दानापुर पुर से फायर ब्रिगेड आयी, करीब तीन घंटों के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया |

दानापुर फायर ब्रिगेड के हवालदार शशिभूषण ने बताया है कि इस कंट्रोल रूम में परिचालन से संबंधित महत्वपूर्ण सर्वर आदि होने के बाबजूद यहाँ आग पर काबू पाने के लिए कोई उपकरण नही है | आग लगने के बाद गाड़ियों के परिचालन सम्बन्धी जानकारी कंट्रोल से मिलना बंद हो जाने के बाद गाड़ियों का परिचालन समाचार लिखने तक मैनुअल किया जा रहा है | घटना के सम्बन्ध में वरीय अधिकारियों से फोन से जानकारी लेने का कई बार प्रयास किया गया , पर मिली नहीं | जानकारी मिली है की आग पर काबू पा लिया गया |

(पटना नाउ के लिए अजित की रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post