सोशल एक्शन फॉर डेवलपमेंट एंड अवेयरनेस ( सदा ) संस्था,खगौल की नुक्कड़ प्रस्तुति दमन
दलितों के साथ घटी चार चर्चित घटनाओं की प्रस्तुति
साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक संवाद की श्रृंखला में सोशल एक्शन फॉर डेवलपमेंट एंड अवेयरनेस ( सदा ) संस्था,खगौल की ओर से उदय कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित नुक्कड़ नाटक “ दमन ” की प्रस्तुति दानापुर रेलवे स्टेशन के समीप जीत पर यकीन कर …गीत से हुआ. नाटक में देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार ,उत्पीड़न की घटना को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया . नाटक में खास कर बीते दिनों उतराखंड के बागेश्वर जिले में हुई दलित की हत्या पर सवाल खड़ा किया गया. साथ ही देश के अलग अलग जगहों में दलितों के साथ घटी चार चर्चित घटनाओं में मजदूरी मांगने पर लात-घूसों से पीट कर की गई हत्या ,दलितों के जमीन पर कब्ज़ा कर ,उन के घरों में आग लगा कर की गई हत्या, ऊँची जाति के लोगों के आटा से दलित के छू जाने पर की गई हत्या की घटनाओं को दिखा कर ,दर्शकों के सामने सवाल खड़ा किया गया कि आखिर देश में कब तक दलितों पर दमन होता रहेगा …? नाटक में रामनाथ,प्रेमराज, ,मो.शोएब कुरैशी,मनोज सिन्हा,विजय, शशिकांत,विजय आदि कलाकारों ने अभिनय किया है.