दलित बस्ती में कंबल वितरण

By om prakash pandey Jan 10, 2022 #ARA #BHOJPUR

आरा,10 जनवरी. रविवार को बढ़ती ठण्ड को देखते हुए आरा की विनम्रता फाउंडेशन संस्था ने पियनिया दलित बस्ती में जाकर गर्म कपड़ा और कंबल का वितरण किया. फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने कंबल वितरण के साथ ही साथ लोगों को कोरोना के बचाव के लिए भी जागरूक किया. संस्था की संचालिका खुश्बू स्पृहा ने दलित बस्ती में सभी से भोजपुरी में ही कहा कि ” सभे मास्क जरूर लगाइ जा आs आपन ख्याल रखी जा” और मास्क की उपयोगिता पर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने सभी लोगों से कहा कि एक दूसरे का ख्याल रखें ठण्ड भी काफी बढ़ रही है इस बीच हम सब की जिम्मेदारी है एक दूसरों की मदद करना. संस्था की वरिष्ठ सदस्या ममता सिन्हा ने बच्चों के तरफ अपनी चिंता जताते हुए उनकी पढाई के लिए ठोस कदम उठाने की बात की.

कपड़ा और कंबल पाकर बस्ती वालों की आंखों में एक खुशी की चमक थी. इस मौके पर संस्था के सदस्य सावन कुमार, अनूप,निखिल गुप्ता, उत्कर्ष, राज सिन्हा मौजूद थे. बताते चलें कि विगत कई महीनों से ये संस्था कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करती आ रहीं हैं.




PNCB

Related Post