शिक्षित समाज निर्माण के लिए जिप सदस्या ने संभाला मोर्चा,

By om prakash pandey Jan 18, 2018

शिक्षित समाज निर्माण के लिए जिप सदस्या ने संभाला मोर्चा,
दलित टोले में बांटा पढ़ाई सामग्री




आरा, 18 जनवरी. समाज मे शिक्षा और समाज निर्माण की बातें करने वाले बहुत होते हैं लेकिन जब तक ये बातें धरातल पर चालू नही होती,बाते किताबी ही लगती हैं और जब इसे कोई धरातल पर लाने का काम करता है तो समाज का वही प्रणेता कहलाता है. समाज में शिक्षा का अलख जगा लोगों के बीच चर्चित हैं जगदीशपुर मध्य की जिला पार्षद माया देवी. जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत उत्तरवारी जंगल महाल के मुसहरटोली का उन्होंने दौरा किया और वहां के बच्चों की पढ़ाई के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया. जिप सदस्या ने बच्चों के बीच पढाई समाग्री के संबंधित कलम , पेंसिल और कॉपी भी बांटी. उन्होंने कहा कि एक बेहतर समाज निर्माण एवं उसके सर्वांगीण विकास के लिए लोगो को शिक्षित होना अतिआवश्यक है तब जा कर वो अपने अधिकार को जानेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में दलित और पिछड़े समाज के लोग शिक्षा से कोसो दूर हैं लेकिन उनलोगों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूँ. उन्होंने वहां के मेधावी बच्चों को स्कूल में निशुल्क नामांकन के लिए भी आश्वस्त कराया. वहीं दूसरी ओर जिप सदस्या ने वहां के ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने का वादा किया. जिप सदस्या अपने इस सकरात्मक कामों के लिए चर्चा की विषय बनी हुई हैं.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post