आरा,25 जनवरी(ओ.पी.पांडेय). अपने पूर्वजों से सीखे गुणों को अगर कोई आगे बढ़ाए और वो भी उसी नक्शे कदम पर तो कहा जाता है कि वह इंसान अपने खानदान का नाम रौशन कर रहा है. कुछ ऐसा ही किया सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने. वार्ड 21 के पूर्व वार्ड पार्षद रहे बंटी ने अपने दादाजी स्व. बैजनाथ प्रसाद गुप्ता की 6वीं और अपने दादी स्व. राम सवारी देवी की पहली पुण्यतिथि पर ठंड में ठिठुरते जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर उनके नक्शे कदम को एक और ऊंचाई दिया है.
बताते चलें कि बंटी के दादाजी भी एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. अपने दादाजी के सामाजिकता के गुण को बचपन से आत्मसात कर आज वे अपने सामाजिक संलिप्तता की सर्वोच्च धुरी पर हैं. दादा-दादी की पुण्यतिथि बंटी ने गोला मोहल्ला स्थित अपने आवास पर ही मनाया जहाँ आगन्तुकों ने 2 मिनट का मौन रखकर दोनों पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया. तत्पश्चात दोनों पुण्य-आत्माओं के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें आये अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर पूर्व विधान परिषद लालदास राय ने कहा कि स्व. बैजनाथ प्रसाद गुप्ता इस जिले के चर्चित कपड़ा व्यवसायी थे जो इस शहर के सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर रहते थे. हमेशा गरीब-गुरबों के सुख-दुख में मदद करते रहते थे. 1978 में उन्होंने गोला मोहल्ला विकास समिति बनाया और फिर इसके विकास कार्यों में लगे रहते थे.
उनके पोता जो इस शहर के जुझारू कार्यकर्ता और नेता सीपीआईएमएल के है अधिवक्ता भी है. नगर निगम से प्रतिनिधि भी रहे हैं. उनकी बहू शैल कुमारी देवी भी वार्ड पार्षद रही है. अमित कुमार बंटी जो हमेशा सामाजिक न्याय के संघर्षों में समाज में आपसी भाईचारा व प्रेम से रोजी-रोटी रोजगार के सवाल पर संघर्ष करते हैं. आज उन्होंने अपने पूर्वजों के याद में कंबल वितरण का कार्य ठंड में किया जो नेक कार्य है. हम दादाजी के पुण्यतिथि पर इस पुनित कार्य की सराहना करते हैं और अपील करते हैं कि हर लोग अपने पूर्वज को याद करें.
श्रद्धांजलि सभा के बाद सैकड़ो गरीब-गुरबा महिला पुरुष के बीच कंबल का वितरण किया गया. श्रद्धांजलि सभा और कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में सीपीआईएमएल केंद्रीय कमेटी के सदस्य जवाहरलाल सिंह यादव, राजनाथ राम, दिलराज प्रीतम राष्ट्रीय जनता दल आरा-बक्सर के पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय, युवा राजद भोजपुर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र राम, गांगुली यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, आरा नगर निगम के पूर्व महापौर अवधेश यादव, जदयू नेता राजीव रंजन श्रीवास्तव, आरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश मिश्रा, पूर्व सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह, पत्रकार मृत्युंजय सिन्हा, कांग्रेस नेता अधिवक्ता पनग कुमार त्रिपाठी, व्यावसायिक संघ के नेता कृष्ण रंजन गुप्ता, बबलू गुप्ता, राजेंद्र यादव, वार्ड पार्षद मोहम्मद राजन उर्फ़ फैज, पार्षद प्रतिनिधि ललू कुमार, पिंटू चंद्रवंशी, सुशील कुमार श्रीवास्तव, अशोक राम, भोला राम, संदीप सिंह, बबलू सिंह, मुखिया यादव, श्रीधर रौनियार, गोलू गुप्ता, राहुल नटराज, छोटे नटराज, अंकित कुमार, साधु यादव, पप्पू नटराज, संदीप सिंह, बृजेश गुप्ता, विनोद कुमार, उमेश पटेल,सुरेश पटेल घनश्याम दास गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, किरण कुमारी गुप्ता, शोभा देवी गुप्ता, कंचन कुमारी गुप्ता, अनू गुप्ता, मुस्कान कुमारी गुप्ता, अनुष्का कुमारी गुप्ता, काव्या कुमारी गुप्ता, श्रेयांश कुमार गुप्ता, रेयांशु कुमार गुप्ता, पत्रकार आकाश कुमार, वीर बहादुर चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, अनू गुप्ता, बृजेश गुप्ता, हिमांशु कुमार, मोहम्मद अमसल, मोहम्मद सनी इत्यादि लोग शामिल थे.