10 हजार रिश्वत के साथ भ्रष्ट श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गिरफ्तार
आरा,10 जनवरी. भोजपुर मुख्यालय आरा में निगरानी की टीम ने सोमवार को छापेमारी की जिसमें श्रम विभाग के पदाधिकारी राणा कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पकड़ा गया भ्रष्ट अधिकारी राणा कुमार वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के पदमौल गांव का रहनेवाला है जो बाबू बाजार स्थित श्रम कार्यालय में पदस्थापित था. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम अधिकारी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पटना लेकर चली गई.
निगरानी की इस कार्रवाई के बाद कई घण्टों तक हड़कंप मचा रहा जहाँ विभागीय पदाधिकारियों और कर्मचारियों की इस ठंड में ठंडे से हाड़ कांप रहे थे इस ख़बर के बाद उनके और भी हाड़ कांपने लगे वही आम जनता के बीच इस ख़बर को लेकर खुशी देखने को मिली. भ्रष्ट अधिकारियों से त्रस्त जनता ऐसे पदाधिकारियों की गिरफ्तारी पर काफी खुश दिखी. जनता का कहना था कि ऐसे सारे अधिकारियों की नौकरी से ही छुट्टी होनी चाहिए.
निगरानी द्वारा उक्त करवाई डीएसपी नीलाभ कृष्ण, डीएसपी गोपाल कृष्ण और इंस्पेक्टर संजय चतुर्वेदी सहित 11 सदस्य टीम ने किया. निगरानी विभाग को उक्त अधिकारी के बारे में एक महिला द्वारा भ्रष्टाचार की सूचना मिली थी. श्रम प्रवर्तन अधिकारी महिला से कन्या विवाह योजना पास करने के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था. जिसके बाद निगरानी विभाग के अधिकारियों ने जाल बिछाया और भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने की ठानी. निगरानी के बिछाए जाल में भ्रष्ट श्रम अधिकारी फंस गया और रंगे हाथ पकड़ा गया. निगरानी की टीम फिलहाल पकड़े गए श्रम प्रवर्तन अधिकारी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद भ्रष्ट अधिकारी को पटना कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.
PNCB