कब-कब बदले गए भारतीय नोट

By pnc Nov 8, 2016

पहले भी चलते थे 10 हजार के नोट 




1954 में 1000 रुपये का नोट पहली बार जारी हुआ.1000note-

1978 जनवरी में भी 1000 रुपये का नोट बंद किया गया.

2000 में दूसरी बार 1000 रुपये का नोट जारी हुआ था.

500 नोट 1987 अक्तूबर में पहली बार जारी हुआ.

2005 में सुरक्षा की दृष्टि से नोट में कुछ बदलाव किए गए .

1938 में पहली बार रिजर्व बैंक ने 10,000 रुपए का नोट भारत में छापा था.

1938 में पहली बार रिजर्व बैंक ने पेपर करंसी छापी, यह पांच का नोट था.

इसी साल 10 रुपये, 100 रुपये के नोट छापे गए.

1954 में एक बार फिर से 1,000 और 10,000 रुपए के नोट छापे गए.         2015_4largeimg121_apr_2015_173811450gallery download

5,000 रुपए के नोट की भी छपाई हुई .

1954 में 10,000 और 5,000 रुपए के नोट छापे गए.

1978 में 10,000 और 5,000 के नोट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

2016 में एक बार फिर 1000 औए 500 के नोट पर रोक लगा

2016 -17 में जारी होगा 500 और दो हजार का नोट

By pnc

Related Post