केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थी ध्यान दें

By dnv md Jun 9, 2023 #CBSE #CTET #Ctet July

सीबीएसई ने आखिरकार एक बार फिर बड़ा परिवर्तन करते हुए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर नए निर्देश जारी किया है. दो बार से यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जा रही है. लेकिन इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही थी. माना जा रहा है कि इसे देखते हुए ही अब केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन एक बार फिर से ऑफलाइन मोड में करने का निर्णय सीबीएसई ने लिया है और इसे लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है.

जुलाई में होने वाली सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सीबीएसई ने नई तारीख की जारी की है. अब 20 अगस्त को पहली और दूसरी पाली में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा. देश भर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में पहली पाली में 1 से 5 के लिए जबकि दूसरी पाली में 6 से 8 वर्ग के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो पहले की तरह ऑफलाइन मोड में होगा.




File Pic

सीबीएसई के इस निर्णय से सीटेट अभ्यर्थी खासे खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से ऑफलाइन मोड में परीक्षा के आयोजन की जानकारी मिलने पर राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि पहले की तरह ही अब यह परीक्षा भ्रष्टाचार मुक्त होगी. सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाली अमृता ने बताया कि पिछली बार की परीक्षा में हुए शामिल हुई थी लेकिन जमकर धांधली की खबर सामने आई थी और इससे उनका इस परीक्षा पर से भरोसा उठ गया था. लेकिन अब सीबीएसई की नई गाइडलाइन से उन्हें राहत मिली है.

pncb

By dnv md

Related Post