स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होंगे मुख्य अतिथि
फ्री में होगी सभी की स्वास्थ्य जांच
CRPF के स्थापना दिवस पर होने वाला मेगा हेल्थ कैम्प 3 दिसम्बर को होगा. 47 वीं बटालियन CRPF के कमांडेंट भूपेश यादव ने बताया कि यह मेगा हेल्थ कैम्प निःशुल्क है जिसमें अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों और ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण हो इसको ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के आयोजन को एक सप्ताह के लिए बढा दिया गया है. अब यह आयोजन 3 दिसम्बर को होगा जिसमें मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय होंगे. हेल्थ कैंप का समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक होगा.
इसे लेकर कमांडेंट श्री यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई . बैठक में प्रमुख रूप से संयोजक जयप्रकाश नारायण, द्धितीय कमान अधिकारी विनोद रावत, उप कमांडेंट प्रेम कान्त चौबे, सूबेदार मेजर नीरज कुमार सिंह व् कई पदाधिकारी उपस्थित थे . बैठक के दौरान बताया गया कि मेगा हेल्थ कैम्प हेतु कोइलवर से आरा तक लगभग 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया जहां निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है . प्रखण्ड के कोइलवर, चंदा, मानिकपुर, भदवर, कोसिहान/गोपालपुर, जोगता, खेसरहियां, बिरमपुर, कायम नगर, दौलत पुर, सकड्डी, बागमझौआं, सेमरा, मखदुमपुर, बिंदगांवां, धन्डिहा, चांदी, मुखलिसा, राजा पुर, नरहीं आदि जगहों पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है . जहां सभी इच्क्षित ब्यक्ति सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा संध्या 03:30 बजे से संध्या 05:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
मेगा हेल्थ कैम्प में रुबन मेमोरियल, मेडिका हर्ट इंस्टिचियूट, उदयन अस्पताल, पारस हॉस्पिटल, एस एम हॉस्पिटल, सिद्धि हॉस्पिटल, विजय हॉस्पिटल एवम ट्रामा सेंटर, श्री साईं लायन्स नेत्रालय, नारायण मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल, एन एम सी एच, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, सदर अस्पताल के सभी महत्वपूर्ण विभागों के विभागाध्यक्ष एवम अनेकों ख्याति प्राप्त चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी टीम के साथ भाग लेंगे . कैम्प में आवश्यकता अनुसार सुगर जांच, ईसीजी, गठिया एवम हड्ड़ी जांच, बीएमटी, पीएफटी दमा जांच, फिजियोथेरेफि, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंचर के साथ यथा संभव पर्याप्त दवाओं की भी व्यवस्था की जा रही है.
मेगा हेल्थ कैम्प में प्रमुख रूप न्यूरो एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ श्याम सुन्दर, डॉ विनय कारक, हड्डी विशेषज्ञ डॉ विजय शंकर सिंह, डॉ कन्हैया सिंह, डॉ कुमार जितेंद्र, डॉ आशुतोष कुमार सिन्हा, सर्जन डॉ सहजानन्द प्रसाद सिंह, डॉ विकास सिंह, डॉ अरुण कुमार, जेनरल फिजिसियन डॉ विकास चन्द्र जैन, डॉ राधेश्याम सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू गीता मिश्रा, डॉ सविता रुंगटा, डॉ निर्मला वर्मा, डॉ मधुबाला, शिशु विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार ठाकुर, डॉ सतीश कुमार सिन्हा, डॉ मधुकर प्रकाश, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अमर कान्त झा, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन सहित कई ख्याति प्राप्त चिकित्सक भाग लेंगे .
कोइलवर से आमोद कुमार