पटना पुलिस ने राजधानी में सट्टेबाजों के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग वनडे और T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बड़े रकम की सट्टेबाजी करता था. पुलिस ने गांधी मैदान इलाके के हक मंजिल अपार्टमेंट से इस हाइटेक गैंग का भंडाफोड़ किया है. इसी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 302 और 303 में इस गैंग का हाइटेक ऑफिस था.
दरअसल पटना पुलिस कप्तान मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 मैच पर बड़ी रकम लगी है और इसका खेल पटना से चल रहा है. SSP ने इसके लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई और पुलिस ने इसी सूचना पर राजधानी के गोरिया टोली स्थित आदित्य मार्केट में एक बैग के शोरुम और एग्जीबिशन रोड स्थित हक अपार्टमेंट में छापेमारी की जहां शोरुम की आड़ में ये धंधा चल रहा था. पुलिस ने रंगे हाथ बुकी मो. रजा समेत 2 को कई कागजात और विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है.
सुनिए बुकिंग की लाइव रिकॉर्डिंग
पुलिस ने 3 लाख 40 हजार रुपए नगद, 10 हजार युआन, 12 मोबाइल फोन और 1 टैब सहित कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि ये छापेमारी रांची में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरा की गई और सबूतों के साथ रंगे हाथ इन्हे पकड़ा गया है. पुलिस इस मामले में हवाला कनेक्शन और सभी बैंक अकाउंट की जांच कर रही है. इस मामले में कई सफेदपोशों के नाम का भी खुलासा होने की उम्मीद है.