आरा, 21अक्टूबर. जम्मू-कश्मीर में प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही हत्या के खिलाफ बुधवार को भाकपा-माले, खेग्रामस,ऐक्टू ने 3 बजे एक विरोध मार्च निकाला. राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत यह मार्च भाकपा-माले जिला कार्यालय आरा से निकाला गया जिसका अंत PM नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर किया गया.
प्रवासी मजदूरों के रोजगार व सुरक्षा की गारंटी की मांग
भाकपा माले ने मृतक मजदूरों के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य की सरकारी नौकरी एवं उनके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की मांग की.
प्रवासी मजदूरों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने की भी मांग माले के नेताओं ने की. कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों ने माले नगर सचिव दिलराज प्रितम अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी क्यामुद्दीन अंसारी, बबलू गुप्ता, अभय कुशवाहा, राजेंद्र यादव, छोटे चंद्रवंशी रोशन कुशवाहा,संत विलास जी अजय, राम गांधी, रामानुज,निरंजन केसरी जितेंद्र आर्यन बालमुकुंद चौधरी,रामानुज, प्रमोद रजक सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.