कोरोना पॉजिटिव हैं, तो कब ले सकते हैं कोविड वैक्सीन?

File Pic

भारत में कोरोना संक्रमण एक तरफ तेजी से पांव पसार रहा है दूसरी तरफ देश भर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम भी जोरों से चल रहा है. मुश्किल वक्त में एक सवाल जो सबके जहन में आता है और जिसका जवाब हर व्यक्ति जानना चाहता है कि अगर मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं तो कितने दिन के बाद कोविड-19 की पहली दूसरी या बूस्टर डोज ले सकता हूं. एक और सवाल जिसका जवाब कोविड-19 वैक्सीन लेने वाले लोग जानना चाहते हैं वह यह कि कोई भी व्यक्ति बूस्टर डोज कब ले सकता है.

नयी गाइडलाइंस

केंद्र सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी करके इस बारे में स्थिति स्पष्ट की है. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की कोरोना जांच लैब रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई है तो वह व्यक्ति स्वस्थ होने के 3 महीने बाद ही कोविड-19 की कोई भी खुराक ले सकता है.




आप अगर कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं तो दूसरे डोज लेने की तिथि से 9 महीने बाद ही आप बूस्टर डोज ले सकते हैं. बूस्टर डोज के लिए 9 महीने का अंतराल हर उस वैक्सीन के मामले में लागू होगा जो भारत में दी जा रही है.

pncb

By dnv md

Related Post