भारत में कोरोना संक्रमण एक तरफ तेजी से पांव पसार रहा है दूसरी तरफ देश भर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम भी जोरों से चल रहा है. मुश्किल वक्त में एक सवाल जो सबके जहन में आता है और जिसका जवाब हर व्यक्ति जानना चाहता है कि अगर मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं तो कितने दिन के बाद कोविड-19 की पहली दूसरी या बूस्टर डोज ले सकता हूं. एक और सवाल जिसका जवाब कोविड-19 वैक्सीन लेने वाले लोग जानना चाहते हैं वह यह कि कोई भी व्यक्ति बूस्टर डोज कब ले सकता है.
केंद्र सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी करके इस बारे में स्थिति स्पष्ट की है. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की कोरोना जांच लैब रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई है तो वह व्यक्ति स्वस्थ होने के 3 महीने बाद ही कोविड-19 की कोई भी खुराक ले सकता है.
आप अगर कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं तो दूसरे डोज लेने की तिथि से 9 महीने बाद ही आप बूस्टर डोज ले सकते हैं. बूस्टर डोज के लिए 9 महीने का अंतराल हर उस वैक्सीन के मामले में लागू होगा जो भारत में दी जा रही है.
pncb