मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है कि 9 जून से बिहार लॉकडाउन की स्थिति से बाहर निकलेगा और अनलॉक की तरफ बढ़ेगा. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब भी बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है. जिसकी वजह से शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. दुकानें सुबह 6:00 से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगी, जबकि सरकारी और निजी दफ्तर 50 फ़ीसदी अटेंडेंस के साथ खुल सकेंगे.
सरकारी और निजी दफ्तरों में काम शाम 4:00 बजे तक ही होगा सभी शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे. सार्वजनिक परिवहन 50 पीस दी पैसेंजर के साथ चल सकेंगे इसके अलावा सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि निजी वाहन से चलने या पैदल बाहर निकलने पर अब कोई रोक नहीं रहेगी.
क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री मांझी
राजेश तिवारी