बिहार में लंबे इंतजार के बाद प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन शेड्यूल एक बार फिर जारी हुआ है. जिन नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग नहीं हुई थी और नियोजन इकाइयों में पंचायत चुनाव के बाद 14 दिसंबर से काउंसलिंग शुरू होगी जो 22 दिसंबर तक चलेगी.
हालांकि अब तक काउंसलिंग में चयनित 38000 अभ्यर्थियों के बारे में शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें नियुक्ति पत्र कब तक मिलेगा. जानकारी के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों के तरीके की जांच अब तक नहीं हुई है. पंचायत चुनाव के बाद ही सर्टिफिकेट जांच का काम तेजी से होने की संभावना है.
राजेश तिवारी