कोरोना वायरस से हुई मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

By om prakash pandey Mar 22, 2020

पटना, 22 मार्च, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कोरोना वायरस से मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है, साथ ही मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुमान्य सहायता राषि देने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का संकट काफी गंभीर है. सभी नागरिकों को सचेत रहने की जरूरत है. हर व्यक्ति की सतर्कता ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का उपाय है. बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक एवं आपसी दूरी बनाकर) सबसे बेहतर तरीका है. लोग यथासंभव अपने घरों में ही रहें. मुख्यमंत्री ने अपील की कि कोई भी व्यक्ति बीमारी के लक्षणों तथा अपना भ्रमण इतिहास नहीं छुपाये तथा लक्षण आने पर तुरंत इलाज के लिये सूचित करें.

पुर्व सीएम जीतन राम माँझी जी का ट्वीट




इधर बिहार में भी कोरोना से हुई एक मौत के बाद पूर्व

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश को ट्वीट कर अनुरोध किया है कि जबतक यह आपदा है तबतक के लिए सभी प्राईवेट अस्पतालों की व्यस्थापन की ज़िम्मेदारी सरकार अपने अधीन कर ले.

पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post