आरा ,14 मार्च. नेशनल साइंटिफ़िक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट आरा के अपने कार्यालय में तत्काल गोष्ठी का आयोजन कर अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता के निमित सभी गणमान्य सदस्यों व समाजसेवियों को बुलाकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए समाज मे घूम-घूम कर, खास कर झोपड़पट्टियों में जा कर लोगों को जागरूक करने की सलाह दी. ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से आतंकित है और हमारे देश मे भी कोरोना ने अपने पाव पसारना शुरू कर दिया है. ऐसी स्थिति में हमारा फ़र्ज़ बनता है कि जहां अशिक्षा की मात्रा ज्यादा हो वहाँ पहुंच कर उन्हें बचाव के तरीकों से अवगत कराएं तथा शक होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्रों पर जाने के लिए प्रेरित करे.
श्याम कुमार ने सभी सामाजिक संस्थाओं तथा समाजसेवियों से आग्रह किया है कि ऐसी स्थिति में पूरे मनोयोग से अपने सामाजिक धर्म को पूरा करे.
उन्होंने आगामी रविवार को अपने कार्यालय में निःशुल्क थ्री लेयर मेडिकल मास्क गरीब महिलाओं के बीच वितरित करने की घोषणा भी की है.
पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट