बिहार में चार और मिले कोरोना पॉजीटिव

बिहार में कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में अब भी हालात काफी नियंत्रण में हैंं. सूबे में सीवान के बाद दूसरे नंबर पर बेगूसराय कोरोना का गढ़ बनता नजर आ रहा है.

ताजा जानकारी के मुताबिक बिहार में अब कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64 पर पहुंच गई है. आज जो 3 लोग इस महामारी से पीड़ित पाए गए हैं उनमें से एक 16 साल की लड़की नवादा से है जबकि दो अधेड़ उम्र के लोग बेगूसराय के हैं. शनिवार सुबह भी नवादा के ही एक व्यक्ति को कोरोना पॉजीटिव पाया गया था।. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है.




बिहार में – 11 अप्रैल तक

  • कुल 64 कोरोना पेशेंट्स
  • 22 मरीज स्वस्थ हुए
  • 6250 सैम्पल की जांच हुई
  • कुल 294 क्वॉरेंटाइन सेन्टर.
    सीवान – 29
  • बेगूसराय – 07
    मुंगेर – 07
    पटना – 05
    गया – 05
  • नवादा – 03
    गोपालगंज -03
    नालंदा – 02
    सारण -01
    भागलपुर – 01
    लखीसराय -01

By dnv md

Related Post