बड़ी खबर: कोरोना ने ले ली आईजी विनोद कुमार की जान

IPS विनोद कुमार पूर्णिया के पहले आईजी बने थे

एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है चुनाव प्रचार चल रहा है और इन सब के बीच कोरोना लोगों के लिए काल बना हुआ है. बिहार सरकार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और एक साल पहले ही पूर्णिया के पहले आईजी के पद पर पदस्थापित विनोद कुमार की जान कोरोना ने ले ली. आईजी पूर्णिया विनोद कुमार की एम्म्स पटना में कोरोना से मौत की खबर से पुलिस मुख्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी.




पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने आईजी विनोद कुमार की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले शुक्रवार की रात ही आईजी विनोद कुमार को अत्यंत नाजुक हालत में एम्स लाया गया था. कोरोना पॉजिटिव आई जी विनोद कुमार को एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया और इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गयी. शनिवार की आधी रात बाद एम्स पटना में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार कोरोना से हार गये.

File Pic

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व ही पूर्णिया आईजी विनोद कुमार की हालत खराब होने पर पूर्णिया में अस्प्ताल में भर्ती किया गया था लेकिन हालत नही संभलने पर उन्हें दो दिन पहले ही एम्स लाया गया था. जानकारी के मुताबिक अगस्त 2019 में ही इस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को आईजी पूर्णिया के पद पर सरकार ने पदस्थापित किया था.

DGP एस के सिंघल ने जताया शोक

पटना से अजीत

By dnv md

Related Post