सियासी दिग्गजों पर संक्रमण का साया
बिहार की सियासत इन दोनों नेताओं की चर्चा के बगैर पूरी नहीं हो सकती. चाहे वक्त चुनाव का हो या कोई और वक्त, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव सियासत के केंद्र में ही रहते हैं. फिलहाल कोरोनावायरस का दौर चल रहा है. कोरोना काल में भी इन दोनों नेताओं की चर्चा चरम पर है. लालू यादव के एक सुरक्षा कर्मी में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद अब लालू यादव का भी सैंपल लिया जा रहा है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना की जांच करवा चुके हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. लेकिन अब उनकी भतीजी भी कोरोनावायरस पॉजीटिव पाई गई हैं. ऐसे में एक बार फिर नीतीश कुमार भी संक्रमण के रडार पर हैंं. संक्रमण की पुष्टि के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी को पटना एम्स में एडमिट कराया गया है.
उधर रांची के रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता लालू यादव और रिम्स के कई और मेडिकल स्टाफ की भी कोरोना जांंच होगी. रांची के 10 लोग कल संक्रमित पाए गए थे इनमें से चार पुलिसकर्मी भी शामिल थे. उन चार पुलिसकर्मियों में से एक सुखदेव नगर थाने का है जो लालू यादव की सुरक्षा में तैनात है. यही वजह है कि अब लालू यादव और रिम्स के कई मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर की भी कोरोनावायरस संक्रमण की जांच कराई जाएगी.
पीएनसी