कोरोना काल के संकट मोचन-1

By om prakash pandey Apr 22, 2020


ब्राह्मण महासभा – जरूरतमंदों को मुफ्त बाँट रहे हैं अनाज

आरा,22 अप्रैल. कोरोना संक्रमण से आफत झेल रही दुनिया के बीच बहुत से ऐसे लोग नायक के रूप में उभरे हैं जो इस डरावने समय में लोगों के लिए एक आस बनकर उभरे हैं. ये कोरोना काल के वे योद्धा हैं जिन्हें अगर संकट मोचन कहा जाय तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी.  पटना नाउ ऐसे संकट मोचनों की हर रोज एक सच्ची कहानी लेकर आएगा. यह कहानी संकट में मदद के लिए उठे हाथों की होगी. उन नायकों की होगी जो जीवन के असली नायक हैं, जो नाम से ज्यादा चुपके से काम को तरजीह देने में लगे होंगे.




कोरोना के कारण लॉक डाउन की वजह से देश मे हर जगह लोगों के पास भोजन की कमी है. यह कमी लोवर मिडिल क्लास और वैसे लोगों के बीच सबसे ज्यादा है जिनकी जिंदगी हर दिन की कमाई से आये पैसे पर आश्रित रहती है.

लॉक डाउन की वजह से यह कमाई ठप है और बचे हुए पैसे से कितने दिन भला परिवार का राशन चले? ऐसे लोगो के पास राशन कार्ड भी नहींं है जिसपर सस्ते आनाज जन वितरण की दुकानों से ये ले सकें. सरकारी स्तर पर मदद जरूर हो रहा है लेकिन वह काफी नही है. ऐसे में ब्राह्मण महासभा ने आफत में फँसे लोगों तक राशन पहुंचाने का काम कर नायकत्व की मिसाल कायम किया है. जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तभी से ही चावल, आटा, बिस्कुट, ब्रेड, साबुन, मास्क रोज वितरण किया जा रहा है. चंदवा मोड़ के पास NH 84 के तरफ से आने-जाने वाले लोगों को मिनरल वाटर भी दिया जाता है.

उपरोक्त वस्तुओं का वितरण सरकार द्वारा तय किए गए समय (सुबह 6-9 बजे, शाम 3-5 बजे तक) पर चँदवा मोड़ स्थित ब्राह्मण महासभा, शाहाबाद के कार्यालय में ही किया जा रहा है. मानवता के इस काम में कोमल और संवेदनशील माने जाने वाले ब्राह्मण समुदाय के लोग महासभा को अपने स्तर से अनाज और दूसरे जरूरी वस्तुओं को मुहैया करा मानवता के इस पुण्य के भागी बन रहे हैं. जातिवाद के इस दौर में राजनीति के हाशिये पर छोड़े गए इस समाज ने ऐसे संकट काल में जरूरतमन्दों को मदद कर भारत की “वसुधैव कुटुम्बम” परम्परा को कायम रखा है.

इस पुण्य काम मे लगे वैसे तो कई नाम हैं लेकिन कोई अपने नामो को सार्वजनिक कर श्रेय नही लेना चाह रहा है, यही कारण है कि पटना नाउ द्वारा पूछे जाने पर भी सबने नामों को गुप्त रखने की सिफारिश की. लेकिन महासभा में लोगों के बीच अनाज और दूसरी जरूरत की वस्तुओं को वितरित करने में शहर के चर्चित लोगो में देवेश उपाध्याय, नन्हकू ओझा, मंटू दूबे, अभिषेक तिवारी बड़े, उमेश कुमार, मुक्ति तिवारी, राणा सिंह और राजेश को देखा गया. ये सभी ब्राह्मण महासभा शाहाबाद के अध्यक्ष अंजनी तिवारी के साथ एक्टिव दिखे.

(कल पढ़िए ऐसे ही मददगार लोगों की एक और कहानी….)

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post