कोरोना महामारी टीकाकरण से ही जाएगी- डॉ रणजीत
आरा,24 जनवरी. कोरोना के टीकाकरण का सिलसिला जारी है और फ्रंट वारियर्स को ये लगातार दिया जा रहा है. इस बीच टीका को लेकर संसय और विरोधी ताकतों का विरोध भी जारी है. लेकिन अब तक के टीकाकरण के आँकड़े को देखा जाए तो यह सुरक्षित है और इसका साइड इफेक्ट भी न के बराबर देखने को मिला है. ये आँकड़े सबूत हैं कि भारत ने टीकाकरण के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक सुखद खबर है,लेकिन इस टीका को लेने वालों की प्रतिक्रियाएं ही बता सकती हैं कि यह कितना सहज और महत्वपूर्ण हैं. शनिवार को आरा में डीएम कोठी के समीप मस्तिष्क और नस रोग विशेषज्ञ डॉ रणजीत कुमार सिंह(MD, DM, Neurology) ने भी कोरोना टीका का पहला डोज लिया और 28 दिन के बाद वे दूसरे डोज के लिए भी तैयार हैं. टीका लेने के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत नही हुई, बल्कि आम टीके की तरह यह भी साधारण ही लगा. उन्होंने कहा कि आम जनों को किसी तरह की भ्रांतियों में नही उलझना चाहिए और बेहिचक इस टीके को जितनी जल्दी हो सबको लेना चाहिए ताकि वैश्विक स्तर पर इस बीमारी को खत्म किया जा सके.
टीका लेने के बाद क्या कहा डॉ रणजीत ने ?
बिल्कुल एक साल पहले चीन के प्रांत वुहान से शुरु हुई कोरोना महामारी की खबर पर चर्चा हमारे देश में शुरु हुई. एक साल में इस महामारी के संक्रमण के माध्यम,लक्षण और संक्रमित व्यक्ति के इलाज के संबध में बहुत सारे भ्रांतियों को लेकर एक कुप्रचार संगठित तौर पर चलाया गया. इस कुप्रचार के दुष्प्रभाव की कीमत बहुतों ने अपने नजदीकी लोगों खोकर चुकाया. आज वही कुप्रचार तंत्र कोरोना टीकाकरण के खिलाफ सक्रीय है. जब से ऐ महामारी हमारे जीवन में दस्तक दी है तब से दो प्रश्न हमेशा सबसे आगे आ खड़े होते हैं. पहला कि ये महामारी कब खत्म होगी और दुसरी कि कैसे खत्म होगी?
बिना किसी संदेश दुसरे सवाल का जवाब है- ये महामारी टीकाकरण से हीं समाप्त होगी. टीकाकरण हीं एक मात्र तरीका है,जो कोरोना संक्रमण से बचाव और संक्रमित व्यक्ति को गंभीर बीमारी से दुर रखेगा और साथ ही साथ संक्रमण की कड़ी को भी तोड़ेगा. अब पहले प्रश्न का उत्तर इसी बात पर निर्भर करेगा कि टीकाकरण अभियान कितनी जल्दी सफलतापूर्वक पूरा होता है. मैंने कोरोना टीका की पहली खुराक ले ली है और 28 दिनों के बाद दुसरी खुराक लेने के लिए तैयार हूँ. कोरोना का टीका सुरक्षित और प्रभावी है.
पटना नाउ लगातार टीका लेने वालों का फीडबैक ले रहा है ताकि पाठकों और आम जनता तक सच्चाई को ला सके और भ्रांतियों को दूर किया जा सके. क्योंकि कोरोना से बचाव विरोध से नही बल्कि सही उपचार और सावधानियों के साथ ही किया जा सकता है.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट