दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा में मिले कई पॉजिटिव
रविवार को बिहार में कोरोना टेस्ट के पहले अपडेट से एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. रविवार के पहले अपडेट में ही 18 नए मामले सामने आ गए हैं. इनमें सहरसा और मधेपुरा में बड़ी संख्या में मामले एक साथ सामने आए हैं. इनमें ज्यादातर किशोर वर्ग के लड़के हैं जिनकी उम्र 10 से 20 साल के बीच है. सहरसा के बस्ती में 5, साहमूढ़ा में एक और मदनपुर में एक नए मामले सामने आए हैं. वहीं मधेपुरा में भी 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मधेपुरा के पुरैनी में 6 और घैलाढ़ में 1 मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
इधर दरभंगा के अलीनगर में 30 वर्ष और गौरा बौराम में 45 वर्ष के पुरुष मरीज का एक-एक मामला सामने आया है. इनके अलावा एक मरीज बेगूसराय के मोहम्मदपुर और एक अररिया के रानीगंज में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. बिहार में कोरोना का आंकड़ा 629 तक पहुंच गया है. स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 318 है जबकि 5 लोगों की अब तक मौत हुई है. शनिवार को 49 नए मरीजों में से 44 मरीज ऐसे हैं जो पिछले दो-तीन दिनों के अंदर बिहार के बाहर से आए हैं.
पीएनसी