पटना में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 56 मरीज

राजधानी में अब तक का सबसे बड़ा मामला

पटना में कोरोना का विस्फोट सामने आया है. एक साथ 56 नए मामले पटना में आए हैं जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. वही सारण और नालंदा में 1-1 मामले सामने आए हैं. बिहार में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है.




BMP 14 में 21 पुलिसकर्मी और संक्रमित पाए गए हैं. 21 संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 6 महिलाएं भी शामिल हैंं. इसके अलावा पटना जिले के बाढ़ में 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वही बेलछी में भी 2 लोग संक्रमित हुए हैं. इनके अलावा पटना के अथमलगोला में 12 नए मरीज मिले हैं. वहीं फतुहा में एक और अगमकुआं में भी एक मरीज मिला है. पटना के आरपीएस मोड़ इलाके में भी दो युवतियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

पटना के अलावा नालंदा के नूरसराय में 48 साल के पुरुष और सारण के नयागांव में 21 साल के युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post