एक दिन में 231 नये मरीज

By dnv md May 26, 2020 #Corona bihar updates

रोहतास और मधुबनी में 66 नये पॉजिटिव मरीज

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को इसके संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या 2968 तक पहुंच गई है. सूबा ए बिहार में 231 नए मरीज मिले हैं.
मंगलवार को सबसेे ज्यादा 35 मरीज रोहतास में, 31 मरीज मधुबनी में मिलेे. खगड़िया में इस वायरस से 23 लोग संक्रमित मिले हैं तो किशनगंज में 17 लोग इंफेक्टेड मिले हैं. बांका में इस वायरस की चपेट में 15 लोग आ गए हैं तो भागलपुर में फिर 13 लोग संक्रमित मिले हैं. सहरसा में इसके 12 मरीज मिले हैं वहीं दरभंगा में 11 लोग फिर संक्रमित हुए हैं.




@live.patnanow
(opens in a new tab)


कोरोना वायरस से सुपौल में 8 लोग संक्रमित हुए हैं तो शेखपुरा में 7 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिवान, गया मेेंं 6-6, सारण में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच लोग मिले हैं. वहीं पूर्व चंंपारण में 10,जहानाबाद, गोपालगंज में इसके चार चार मरीज मिले हैं. अररिया में 3 तो पटना में कोरोना संक्रमित 6 मरीज मिले हैं. नालन्दा 4, वैशाली, अरवल,समस्तीपुर, शिवहर, बेगूसराय, जमुई , मधेपुरा में भी इस वायरस से संक्रमित एक एक मरीज मिले हैं.

हीरेश

By dnv md

Related Post