कोरोना संक्रमित थे विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह
13 जुलाई से एम्स मेंं चल रहा था कोरोना का इलाज
पटना एम्स में एक बड़े राजनेता की मौत कोरोना से होने की जानकारी मिलते ही सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी. दरभंगा के रहने वाले विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की मौत कोरोना से एम्स के आइसोलेशन वार्ड में हो गयी है. एम्स में उनका पिछले नौ दिनों से इलाज चल रहा था. बताया जाता है कि BJP एमएलसी सुनील कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव थे और मंगलवार की रात पौने नौ बजे उन्हें हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गयी.
पटना एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि 66 वर्षीय एमएलसी सुनील कुमार सिंह को एम्स में 13 जुलाई को भर्ती कराया गया था. उन्हें पहले से हाइपरटेंशन और डायबीटीज था. एमएलसी सुनील कुमार सिंह की मौत होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके बेटे को कॉल कर सांत्वना दी और गहरा शोक जताया. अपने शोक संवेदना में सीएम नीतीश ने कहा कि एक बेहतर राजनेता को हमने खो दिया. विभिन्न दलों के राजनेताओंं ने भी BJP एमएलसी के निधन पर शोक जताया है.
बता देंं कि बिहार में अब तक 28564 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इनमें से 18741 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 198 लोगों की मौत हुई है.
पटना से अजीत