बिहार में कोरोना संक्रमण से 13वीं मौत
बिहार में कोविड- 19 का इंफेक्शन जैविक बम बन कर फूटा है. जैसे जैसे प्रवासियों का आगमन बिहार हो रहा है वैसे वैसे सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अमूमन हर घंटे सात कोरोना पीड़ितों की संख्या बिहार में बढ़ रही है.
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का मामला भी 13 तक पहुंच गया है. आज सिवान के एक मरीज की एनएमसीएच में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थी.
रविवार को बिहार में 83 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं. सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2477 हो गई है.
मानवाधिकार संस्थान के सीवान जिला अध्यक्ष डॉ रामानंद पाण्डेय का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की एकाएक संख्या का कारण प्रवासियों का बड़ी संख्या में बिहार लौटना है. प्रवासी बाहर से संक्रमित होकर लौट रहे हैं और यहां जांच करने पर संक्रमण की पुष्टि हो रही है. उन्होंने कहा कि लाखों लोगों का कोरोना जांच और उनको कोरेंटाइन करना दुष्कर कार्य है लेकिन इसके सिवा कोई विकल्प भी नहीं है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव सावधानी है, सरकार के निर्देश का पालन और सचेत रहकर हम इस संक्रमण से बच सकते हैं.
हीरेश