कोरोना ने अब होम डिपार्टमेंट को भी कर दिया परेशान

पटना में फिर 9 नये कोरोना मरीज मिले

कोविड-19 महामारी की जद में राजधानी पटना घिरता दिख रहा है. पटना में कोरोना वाइरस संक्रमित की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण का असर बेली रोड के सरदार पटेल भवन स्थित गृह विभाग पर भी पड़ा है. कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए सरदार पटेल भवन को सेनेटाइज किया जा रहा है. यहां स्थित गृह विभाग के सभी कार्यालयों को तीन दिन 13 से 15 मई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसका आदेश गृह विभाग के विशेष सचिव अनिरुद्ध कुमार ने जारी किया है.




अपडेट्स के लिए लॉगन करें patnanow.com
मुख्यालय में एक अफसर के बॉडीगार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. बॉडीगार्ड बीएमपी का जवान है. फिलहाल बीएमपी के 20 जवान कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. वहीं एक अफसर का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है.
पटना में कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को हीं पटना में 9 नए मरीज मिले हैं. राज्य में कोविड – 19 के वायरस से ग्रसित लोगों की संख्या 953 तक पहुंच गई है. वहीं सरकार और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार कोविड 19 के वायरस के चेन को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं. पटना में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 99 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 9 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 953 हो गया है. मंगलवार को सबसे ज्यादा 130 मरीज मिले थे. इधर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 388 मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं . बुधवार को पटना में एक कोरोनावायरस संक्रमित महिला की मौत के बाद अब तक सात कोरोना मरीजों की मौत बिहार में हो चुकी है.

हीरेश कुमार

Related Post