बिहार में शनिवार को कुल 206 नए मरीज मिले हैं इनमें 15 भोजपुर से हैं. भोजपुर के 15 मामलों में से 14 मामले आरा शहर से हैं जबकि एक गढ़हनी से है.
- अब तक कुल जांच भेजा गया-1290
- जांच रिपोर्ट प्राप्त – 1157
- रिपोर्ट आना शेष है – 133
- जिले में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या – 82
- कुल संक्रमित मरीज ठीक हुए – 40
- जिले में कोरोना से मृत व्यक्तियों की संख्या – 02
- जिले में कुल एक्टिव मामले – 40
- जिले में कुल कितने लोग क्वॉरेंटाइन कैंप में रह रहे हैं – 18401
ओपी पांडेय