अभी एक हफ्ते तक नही होगी लालू की जमानत
पटना,20अप्रैल. झारखण्ड हाई कोर्ट द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने के बाद भी उनकी रिहाई पर ग्रहण लग गया है. महामारी कोरोना के कारण राजद समर्थकों को फिलहाल कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा.
शनिवार को कोर्ट द्वारा जमानत मिल जाने के बाद उम्मीद थी कि सोमवार या मंगलवार को बेल बांड भरा जायेगा लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से झारखंड बार काउंसिल ने अगले 7 दिनों तक कोर्ट में वकीलों को किसी भी तरह के कार्य में करने की मनाही है. काउंसिल के इस निर्णय के बाद 25 अप्रैल तक कोई भी कार्य कोर्ट में संपादित नही होगा. ऐसी स्थिति में सोमवार यानी 26 अप्रैल को लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए बेल बांड भरा जाएगा.
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेल की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद भी राजद सुप्रीमो फिलहाल दिल्ली में ही रहेंगे. कल देर शाम दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की. परिवार का यह मानना है कि लालू प्रसाद के स्वास्थ्य लिए दिल्ली एम्स ही सबसे परफेक्ट जगह है. लालू यादव का दिल्ली से पटना आना सिर्फ परिवार नहीं बल्कि दिल्ली एम्स में उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों के सुझाव के बाद तय होगा.
लालू यादव को जमानत दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में मिली है. लेकिन कोरोना की वजह से अभी उनके समर्थकों को लगता है हफ्ते भर ही नही बल्कि लम्बा इंतजार करना पड़ेगा.
ब्यूरो रिपोर्ट पटना नाउ