Breaking

कर्नाटक के मिशनरी स्कूल में प्रिंसिपल ने राखियां खुलवा कर कूड़ेदान में फेंका

By pnc Aug 13, 2022 #rakchabandan #santosh lobo

बच्चों की कलाई से राखियाँ खुलवा कूड़ेदान में फेंकवाया

अभिभावकों ने कटिपल्ला में इन्फैंट मैरी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोला




कर्नाटक के मेंगलुरु में एक ईसाई मिशनरी स्कूल में कुछ छात्रों को रक्षाबंधन की राखियों को कथित तौर पर उतारने और उन्हें कूड़ेदान में फेंकने के लिए मजबूर करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इस घटना के बाद कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ कुछ छात्रों के अभिभावकों ने कटिपल्ला में इन्फैंट मैरी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने की कोशिश में जुट गयी. नाराज अभिभावकों ने सवाल किया कि ‘फ्रेंडशिप डे’ पर स्कूल को कोई आपत्ति नहीं है तो ‘रक्षा बंधन’ की राखी पहनने की अनुमति देने में क्या हर्ज है. स्कूल के प्रधानाचार्य ‘वंदनीय’ संतोष लोबो ने नाराज अभिभावकों से कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और ये जान बुझ के किया गया है.

pncdesk

By pnc

Related Post