स्वरा ने रचाई शादी, किया पोस्ट तो हो गई ट्रोल
पटना, 18 फरवरी. कई लोगों का विवादों से चोली दामन का रिश्ता होता है. उनकी अच्छी बातें हों या फिर बुरी हर बात ही लोगों को चुभ जाती है, जिससे वे बुरे फँस जाते हैं. इन्ही में से एक हैं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर.
हर वक्त विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 को सोशल मीडिया के जरिए निकाह की खबर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर दी.
स्वरा ने एक्टिविस्ट व समाजवादी पार्टी के स्टेट यूथ प्रेसिडेंट फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज किया है. कोर्ट मैरिज के लिए दोनों ने इस संबंध में कोर्ट में दस्तावेज 6 जनवरी को ही जमा किया था. लेकिन इस बात की ख़बर स्वरा के ट्वीट के बाद लोगों को लगी. अब शादी की इस ख़बर के बाद भी वे फिर से एक बार ट्रोल हो सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने कोर्ट मैरिज के बाद बाहर ढोल की आवाज पर जमकर डांस भी किया. विवाद की वजह यह है कि 2 फरवरी को जिस शख्स को वह भाई बोल सोशल मीडिया पर भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे लिखा था उसी से उन्होंने शादी कर ली है. अब इसके बाद वे सभी के निशाने पर हैं
अपने बिंदास विचारों को सोशल मीडिया पर रखने से बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कभी पीछे नहीं हटती साथ ही उनका हर ट्वीट विवाद की जड़ भी बन बैठता है. अब इसे सोची समझी रणनीति कहिए या फिर उनके विचारों को पढ़ने का नजरिया, उनके बयान उनकी आलोचनाओं की कोई कसर नही छोड़ते. अब एक बार फिर से स्वरा भास्कर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं और उनके इस शादी के बाद वे ट्रोल हो गयी हैं. तरह-तरह की आलोचनाओं से एक बार पुनः स्वरा भास्कर घिरी दिख रही हैं. लेकिन स्वरा इस ट्रोल पर भी लोगों को शुक्रिया कहती हैं क्योंकि उन्हें ये लगता है कि फ्री में उनके खिलाफ बोलने वाले उनका प्रचार कर रहे हैं.
विवादित बयानों की रानी है स्वरा
विवाद से स्वरा का ऐसा रिश्ता है कि सोशल मीडिया पर अरेस्ट स्वरा भास्कर तक ट्रेंड हो चुका है. यह ट्रेंड तब हुआ था जब स्वरा ने हिंदुत्व की तुलना तालिबान की थी है. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के बाद स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि नेटिज़न्स के साथ अच्छा नहीं हुआ है. उन्होंने हिंदुओ को टारगेट करते हुए लिखा था कि “हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं. हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और फिर हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं.
उत्तर प्रदेश में दर्ज हुई FIR हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए” स्वरा के इस ट्वीट का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ था. वहीं एक यूजर ने तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. युक्ति राठी नाम की यूजर ने उत्तर प्रदेश के एक थाने में उनकी शिकायत दर्ज करवाई और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया.
ट्वीटर स्वरा की आलोचनाओं से भरा पड़ा था. हिदुत्व को आतंक से जोड़ने पर स्वरा को ट्रोल होना पड़ा था. एक यूजर ने तो यहाँ तक लिखा कि स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करो, उन्होंने हमारे सेंटीमेंट्स को दुख पहुंचाया है. तो वही दूसरे यूजर ने लिखा कि कोई इसे अरेस्ट करवाओ, बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इस पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए सोशल मिडिया पर अपनी बात रखी थी. यह घटना 2021 के अगस्त महीने की थी. स्वरा की बातों से अक्सर लोगो को ठेस पहुँचती है जिसका असर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा निकालकर जताते हैं.
PNCB