आरा (ब्यूरो रिपोर्ट) । कांग्रेस एक बार फिर अपने संगठन को लेकर और उसके विस्तार को लेकर सक्रिय भूमिका में आ चुकी है जिसका परिणाम भारत में हुए अलग-अलग जगह हुए उपचुनावों में देखने को मिल चुका है. कांग्रेस अपने संगठन को गांव और ब्लॉक लेवल पर पूरी तरह से मुस्तैदी से जोड़ रही है इसे चुस्त और दुरुस्त करने में इसी का आज पहला चरण देखने को मिला आरा में जहां एनएसयूआई ने छात्र संगठन पर बल दिया और इस कार्यक्रम में उसके प्रदेश लेवल के पदाधिकारीगण भी आए और उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कैसे कांग्रेस और इसकी एक बहुत मजबूत कड़ी एनएसयूआई को गांव-गांव तक तक और ब्लॉक तक पहुंच कर छात्र छात्राओं को इससे जोड़ा जाए और साथ ही साथ 2019 मे ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील भी की. वर्तमान भारत सरकार पर हमला करते हुए NSUI के बिहार प्रभारी मो. सद्दाम खान ने कहा कि छात्रों को किये वादे को सरकार ने एक सिरे से नकार है और छात्र हितों का कोई ख्याल नही रखा गया. मुख्य वक्ता के रूप में विक्रम सिंह मीणा थे जिन्होंने ये कहा कि छात्र छात्राओं को लेकर आने वाले दिनों में एक रैली का आयोजन आरा के ऐतिहासिक रमना मैदान में किया जाएगा. उस रैली में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोग भी शरीक होंगें. साथ मे संगठन में बड़े पैमाने पे फेर बदल किया जाएगा और योग्यता के आधार पर अधिकारियों का चुनाव किया जाएगा.
NSUI के आरा के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह “दुलदुल” ने बैठक की अध्यक्षता, डॉ नवीन शंकर पाठक ने मंच संचालन और NSUI के प्रदेश महासचिव प्रशांत ओझा ने कहा कि संगठन को और मजबूत किया जाएगा और साथ ही साथ धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में आरा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिवणी प्रसाद सिंह, अजय कुमार तिवारी (मुनमुन),डॉ श्रीधर तिवारी, डॉ नवीन शंकर पाठक, राणा प्रताप सिंह, राज सिन्हा, मोनू सिंह, अनूप कुमार ओझा, राजू खान, धवल, सागर आदि के साथ सैकड़ो छात्र उपस्थित थे.