नहीं रहे रमई राम, राजद में शोक

By dnv md Jul 14, 2022 #Bochaha #Ramai ram

बिहार के पूर्व मंत्री और समाजवादी नेता रमई राम का निधन हो गया . पटना के मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने आज अंतिम सांसे ली। वे पिछले काफी दिनों से काफी अस्वस्थ चल रहे थे.
उनके निधन की खबर सुनते हीं राजद कार्यालय ‌में पार्टी का झंडा आधा झूका ‌ दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद ‌राजद नेताओं ने शोक‌ सभा करके एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने‌‌ की प्रार्थना की गई.
इस अवसर पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज़ अहमद ,प्रदेश महासचिव मदन शर्मा,
बल्ली यादव ,इंजीनियर अशोक यादव ,भाई अरुण कुमार, निर्भय अंबेडकर , देव कुसुन ठाकुर ,ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार राम, पटना जिला अध्यक्ष देव मुनि सिंह यादव महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षा, डॉ उर्मिला ठाकुर, प्रमोद कुमार सिन्हा, योगेश कुमार,श्री निरंजन चंद्रवंशी, अरुण यादव, शिवेंद्र तांती , ओम प्रकाश चौटाला, फूदैना रविदास, विनोद कुमार यादव, रफी उल आजम, पृथ्वी राज चौहान सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे .
ज्ञात हो कि रमई राम बोचहां से 9 बार विधायक रह चुके थे. रमई राम बोचहां से तीन बार आरजेडी, एक बार जेडीयू, दो बार जनता दल समेत तीन बार दूसरे अन्य दलों से चुनाव जीत चुके है. रमई राम जी 1990 से 2015 तक बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं. वे काफी दिनों तक बिहार प्रदेश जनता दल के अध्यक्ष भी‌ रह‌ चुके हैं.

pncb




By dnv md

Related Post